छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जादू-टोने के शक में बेटे ने ली मां की जान, आरोपी गिरफ्तार - जादू-टोने का शक

रायगढ़ के बिलासपुर गांव में रहने वाले युवक पर जादू-टोना के शक में अपनी मां की हत्या का आरोप लगा है. हत्या के बाद केस को दबाने के लिए आरोपी के पिता, ताऊ और उनके दो साथियों ने मिलकर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया

murder accused
हत्या के आरोपा गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 9:51 PM IST

रायगढ़: पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में रहने वाले युवक पर जादू-टोना के शक में मां की हत्या का आरोप लगा है. हत्या के बाद आरोपी बेटे ने अपना गुनाह छुपाने के लिए अपने पिता और ताऊ के साथ मिलकर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. मृतिका के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटे पर मां की हत्या का आरोप

महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त ने उसे बहन की मौत की जनकारी दी थी. जिसके बाद उसने इसकी सूचना थाने में दी.

पढ़ें: 5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के बाद चचेरे भाई की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

मां पर जादू-टोना करने का शक

पुलिस ने बताया कि, आरोपी राजू की पत्नी की तबीयत आए दिन खराब रहती थी, आरोपी को शक था कि इसकी मां जादू-टोने से उसकी पत्नी को बीमार कर रही है. इस बात पर घर में आए दिन विवाद होता रहता था. शुक्रवार को भी इसी बात पर आरोपी और उसकी मां का विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी युवक ने धारदार हथियार से मां की हत्या कर दी.

केस को दबाने की कोशिश

केस को दबाने के लिए आरोपी के पिता, ताऊ और उनके दो साथियों ने मिलकर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. छत्तीसगढ़ में पिछले एक महीने में अपराधों की संख्या बढ़ी है, इनमें ज्यादातार वारदात रेप और हत्या की हैं. गुरुवार को कोरिया में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.

रेप की कोशिश के बाद की भाई की हत्या

17 साल के लड़के पर आरोप है कि, उसने मनेंद्रगढ़ में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश की और पीड़ित के पांच साल के चचेरे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने दुष्कर्म के बाद बच्ची को कुएं में फेंक दिया था. लेकिन बच्ची को तैरना आता था, इसी वजह से किसी तरह उसने खुद को डूबने से बचाए रखा. कुएं के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसकी आवाज सुनी और उसे बाहर निकाला, जिसके बाद बच्ची घटना का खुलासा किया. पुलिस ने इस केस में नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध भी स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details