छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में सरपंच के साथ 3 परिवार का दबंगों ने किया सामाजिक बहिष्कार

रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील के साल्हे गांव के दबंगों ने गांव के सरपंच का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. पट्टे की जमीन को बेचने के बाद दबंगों ने सरपंच सहित 2 गवाहों पर 10 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है. रकम नहीं देने पर सभी तीनों परिवारों का हुक्का-पानी बंद कर दिया है. पीड़ित तीनों ने रायगढ़ एसपी संतोष कुमार (Raigadh SP Santosh Kumar) से न्याय के लिए गुहार लगाई है.

social boycott of three families in Raigarh
रायगढ़ में 3 परिवार का हुक्का-पानी बंद

By

Published : May 25, 2021, 6:33 PM IST

Updated : May 25, 2021, 7:55 PM IST

रायगढ़:सारंगढ़ तहसील के साल्हे गांव के दबंगों ने गांव के सरपंच समेत तीन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है. पट्टे की जमीन को बेचने के बाद दबंगो ने सरपंच सहित दो गवाहों पर 10 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है. साथ ही तीनों परिवारों का गांव में हुक्का-पानी बंद कर दिया है. दबंगों के कहने पर तीनों को गांव में न तो कोई दुकानदार राशन दे रहा है न न्य सामान. बोरिंग से पानी भी लेने नहीं दे रहे हैं. तीनों से कोई बात भी नहीं कर रहा है. परेशान तीनों ने मंगलवार को रायगढ़ एसपी संतोष कुमार से मामले की शिकायत की. एसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

रायगढ़ में 3 परिवार का हुक्का-पानी बंद

बलरामपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवती ने प्रेमी के घर पर किया आत्मदाह

क्या है पूरा मामला ?
सरपंच पति कार्तिकेश्वर सिदार को भाजपा शासनकाल में जमीन का पट्टा मिला था. पट्टे की जमीन को सरपंच पति ने बेच दिया था. दबंगों ने सरपंच पति समेत गवाहों और खरीददार पर पट्टे की जमीन बेचने और खरीदने पर जुर्माना लगाया है. दबंगों ने तीनों पर 10 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है. सरपंच पति ने बतौर जुर्माना साढ़े पांच लाख दे दिया है. वहीं गवाह से भी साढ़े पांच लाख की मांग की. रकम नहीं देने पर तीनों परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया है. परेशान होकर तीनों ने एसपी से फरियाद लगाकर न्याय की गुहार लगाई है.

बिलासपुर के कोटा में कुएं में फंदे से लटका मिला प्राथमिक शाला के चपरासी का शव

एसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई

सरपंच पति कार्तिकेश्नर सिदार कहा कि मुझे पट्टे के रूप में जमीन मिली थी. जमीन को मैंने बेच दिया था. इसकी जानकारी लगते ही दबंग नाराज हो गए. दबंगों ने मेरे साथ-साथ गवाह वासुदेव साहू और खरीदार के परिवार का हुक्का-पानी बंद करा दिया है. मुझसे और हमारे परिवार के किसी सदस्य से कोई बात नहीं कर रहा है. बोरिंग से पानी भरने नहीं दिया जा रहा है. कोई भी राशन दुकानदार राशन नहीं दे रहे हैं. हमारा सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है. इससे परेशान होकर एसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

Last Updated : May 25, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details