रायगढ़ : धरमजयगढ़ में मटन दुकानदार सालों से दुकान के इंतजार में हैं, लेकिन नगर पंचायत दो साल में भी दुकान बनाकर नहीं दे पाई. साप्ताहिक बाजार के पास मटन मार्केट है जहां नगरीय निकाय ठेकेदारों से लाखों रुपए की लागत से 14 दुकानों का निर्माण करा रहा है, जो दो साल से अधूरा है.
दो साल से अटका है दुकानों का कार्य, मांस विक्रेता हो रहे हैं परेशान
धरमजयगढ़ नगर पंचायत दो साल बाद भी मटन दुकानों का निर्माण नहीं करवा पाई है. इससे मांस विक्रेताओं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दो साल से अटका है दुकानों का कार्य
पढ़ें :पीएम आवास : घर बनाकर सड़क बनाना भूले अधिकारी
दुकान नहीं बनने से मांस विक्रेताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार खुले में तम्बू लगाकर दुकान लगा रहे हैं. जिससे आने-जाने वाले स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को बदबू से दो चार होना पड़ रहा है.
Last Updated : Sep 15, 2019, 10:25 PM IST