छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोलोमाइट की खदान पर प्रशासन का छापा, हाईवा और जेसीबी जब्त

रायगढ़ में एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने छापा मारकर डोलोमाइट की खदान पर छापा मारकर अवैध परिवाहन में लगे जेसीबी और हाईवा को जब्त किया है.

अवैध खनन पर कार्रवाई

By

Published : Apr 16, 2019, 11:16 PM IST

रायगढ़: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन चरम पर है. रायगढ़ जिला खनिज अधिकारी, सारंगढ़ एसडीएम और तहसीलदार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ तहसील के टिमरलगा में चल रहे अवैध डोलोमाइट की खदान में छापा मारकर डंपर औऱ हाईवा जब्त किए हैं.

डोलोमाइट की खदान पर प्रशासन


जांच के दौरान हुई थी बदतमीजी
मामले में जिला खनिज अधिकारी एसएस नायक ने बताया कि 'जांच के दौरान अधिकारियों बदतमीजी की गई, जिसके बाद रायगढ़ और सारंगढ़ की टीम ने खदान में छापा मारकर जेसीबी और हाईवा जब्त किया.


खदान को किया सील
प्रशासन की टीम ने खदान को भी सील करने के साथ ही खदान के मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है. एसडीएम हितेश बघेल का कहना है कि 'शिकायत के बाद जांच की गई, जिसमें हाईवा और जेसीबी अवैध उत्खनन करते पाए गाए. उन्होंने कहा कि खदान के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details