रायगढ़:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में बॉर्डर इलाकों को भी पूरी तरह से सील किया गया है. रायगढ़ जिले के सबसे अंतिम छोर सरिया थाने को भी कड़ी सुरक्षा के बीच बंद कर दिया गया है.
लॉक डाउन में फंसे ट्रक ड्राइवर दरअसल सरिया थाना ओडिशा बॉर्डर से लगा होने के कारण, लोगों का यहां से आना-जाना ज्यादा लगा रहता है, जिसे देखते हुए बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जिससे सबसे ज्यादा दिक्कत माल लेकर आने-जाने वाले ट्रक ड्राइवर को हो रही है.
ओडिशा बॉर्डर से लगा रायगढ़ जिले का सरिया थाना सील लॉकडाउन की वजह से किसी भी गाड़ी को बिना परमिशन बॉर्डर पार कराने नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में ट्रक ड्राइवर और इलाज के लिए निकले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उड़ीसा के भवानीपटनम से आम लेकर आ रहे ट्रक ड्राइवर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पिछले तीन दिनों से वह फंसा हुआ है, इस दौरान होटल और ढाबा बंद रहने के कारण उसे ना तो खाना मिला और ना ही पानी. वहीं पानी मांगने पर भी लोगों ने उसे पीने का पानी तक नहीं दिया. लॉकडाउन में फंसे ट्रक ड्राइवर ने कच्चे आम खाकर अपनी भूख मिटाई.
ओडिशा बॉर्डर से लगा रायगढ़ जिले का सरिया थाना सील पढे़ें-लाखों के बैंगन खेत में, फिर भी किसान परेशान
बता दें कि, रायगढ़ जिले से लगभग 40 से 45 किलोमीटर दूर सरिया थाना ओडिशा के बरगढ़ जिले से सटा हुआ है इस वजह से रायगढ़ और बरगढ़ के लोग बॉर्डर के इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं जिसे ब्लॉक कर दिया गया है.