रायगढ़: जिला प्रशासन और औद्योगिक समूह की ओर से एक अनोखा तरीका अपनाया गया है और सैनिटाइजर टनल बनाई गई है. यह टनल भीड़भाड़ और लोगों के ज्यादा चहल कदमी वाली जगहों पर बनाई गई है. इस टनल से पुलिस के जवान के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले लोग भी सैनिटाइज होंगे. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बहुत हद तक मदद मिलेगी.
दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि वायरस के संपर्क से बचना. यही वजह है कि बार-बार हाथ धोने और मुंह में कपड़ा या मास्क बांधने और घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.