रायगढ़: शहर को व्यवस्थित करने के लिए 2011 में मास्टर प्लान बनाया गया था. इस दौरान यातायात, सड़क, बाजार जैसी कई व्यवस्थाओं का ध्यान रखकर मास्टर प्लान तैयार किया गया था. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और राजनीतिक दखल के कारण यह प्लान लगभग 9 साल से ठंडे बस्ते में चला गया था. अब दोबारा शहर के मुख्य मार्ग को मास्टर प्लान के अनुसार बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है. ताकि आए दिन शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम को दूर किया जा सके. साथ ही सड़कों के जरिए शहर की सुंदरता को निखारा जा सके.
अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम
रायगढ़ शहर में लगभग हर दिन जाम की स्थिति बनती है. यहां की मुख्य सड़कें भी काफी सकरी है. रायगढ़ आस-पास के सैकड़ों गांव के लिए खरीददारी का केंद्र है. ऐसे में आए दिन जाम लगा रहता है. शहर में सडकों पर अतिक्रमण किया जाना ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण है. मास्टर प्लान से शहर के लोगों को जाम की समस्या से जल्द राहत मिल सकेगा.
पढ़ें:कोरबा: युवती के साथ शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक शोषण, अपराध दर्ज कर जांच में जूटी पुलिस