छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एपीआई के प्रत्याशी रविशंकर ने चिल्लर देकर खरीदा नामांकन फॉर्म, गिनने में लग गए ढाई घंटे

एपीआई के लोकसभा प्रत्याशी रविशंकर सिदार ने अपना नामांकन भरा. उन्होंने 1,2 और 5 रुपए के सिक्कों की पोटली जमानत के रूप में निर्वाचन शाखा में जमा किए.

By

Published : Mar 29, 2019, 6:49 PM IST

चिहलर से खरीदा नामांकन

रायगढ़ : आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया (एपीआई) के प्रत्याशी रवि शंकर सिदार ने चिल्लर देकर नामांकन फॉर्म खरीदा और जमानत की राशि 12 हजार 500 रुपये जमा किए. उन्होंने 1, 2 और 5 रुपए के सिक्कों की पोटली जमानत के रूप में निर्वाचन शाखा में जमा किए.

गुरुवार से लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शुरू है. इसी कड़ी में आज एपीआई के लोकसभा प्रत्याशी रविशंकर सिदार ने अपना नामांकन भरा. रवि के नामांकन के लिए जमा की गई जमानत राशि चर्चा का विषय बना रहा. निर्वाचन शाखा के अधिकारियों को सिक्के गिनने में तकरीबन दो से ढाई घंटे लग गए.

रवि शंकर सिदार ने चिहलरों से नामांकन फॉर्म खरीदा

फिलहाल नामांकन खरीदने को लेकर सिदार ने बताया कि वे कई साल से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे थे. वे पहली बार नामांकन भर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details