रायगढ़: जिले में लगातार पक्षियों के मरने की शिकायत सामने आ रही है. हालांकि, अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. इसे लेकर पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए रैपिड एक्शन टीम बनाई है. ये टीम पॉल्ट्री फार्म को लगातार बर्ड फ्लू के अपडेट की जानकारी दे रही है.
बर्ड फ्लू के नियंत्रण को लेकर प्रशासन अलर्ट
इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम गठित की गई है, जो मटन और चिकन मार्केट में जाकर सैम्पलिंग कर रहे हैं, साथ ही हिदायत भी दी जा रही है कि मुर्गों में किसी भी तरह की बीमारी पाए जाने पर विभाग को तुरंत सूचना दें. सूचना मिलते ही डॉक्टर मौके पर पहुंचकर मुर्गे-मुर्गियों की जांच करेंगे. प्रशासन की ओर से राज्य स्तर, जिला स्तर और स्थानीय स्तर पर बर्ड फ्लू से बचने और नियंत्रण के लिए उपाय किए जा रहे हैं. जिले में अलग-अलग ब्लॉक में कई टीमें गठित की गई हैं, जिसमें पशु चिकित्सा, पशु रोग विशेषज्ञ के साथ मानव रोग के इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम शामिल है.