रायगढ़: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने पोषण आहार की नई योजना का ऐलान किया है. इसके तहत सरकार ने पूरक पोषण कार्यक्रम और पोषण अभियान को संयुक्त करते हुए 'मिशन पोषण 2.0' संचालित करने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य सरकारों को विशेष बजट दिया जाएगा. इसमें कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिला और शिशुवती महिलाओं को पोषण दिया जाएगा.
जिला महिला और बाल विकास अधिकारी ने बताया कि कोई विशेष बजट जिले को नहीं दिया गया है. हालांकि, प्रदेश को बजट दिया गया है, जिससे जिले को भी लाभ मिलेगा. जिले में कुपोषण के आंकड़े की बात करें तो बीते वर्ष की तुलना में इस बार 8 फीसदी की कमी आई है. अब बजट मिलने से इस आंकड़े में काफी गिरावट देखने को मिलेगी.