छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आप घर में सुरक्षित रहें इसलिए हम सड़क पर तैनात हैं: रायगढ़ एसपी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन लोग घरों से बाहर निकलकर कोरोना वायरस को शहर में फैलने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, जिसे देखते हुए एसपी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

raigarh-sp-appealed-to-people-to-stay-in-their-homes
एसपी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की

By

Published : Apr 6, 2020, 4:56 PM IST

रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसमें लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही जरूरी सामान और आवश्यक काम के लिए सुबह 5 से 9 बजे तक बाहर निकलने की छूट दी गई है. ऐसे में कई जगहों पर लोगों की भीड़ लगने की बात सामने आई. जिस पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि हर बाजार चौक-चौराहों पर जवान तैनात हैं. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.

एसपी की अपील

मामले में रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जरूरत के सामान खरीदी करने के लिए घर का एक सदस्य बाहर निकले. इससे सड़क पर तैनात पुलिसजवानों को भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी. साथ ही जितने ज्यादा लोग घर में रहेंगे उतनी जल्दी इस कोरोना को संक्रमण से दूर किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आप घर में सुरक्षित रहो इसीलिए हम सड़क पर तैनात हैं

एसपी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की

एसपी ने की लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील

बता दें कि रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने उन तमाम लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा है, जो घर से बाहर निकने को आतुर रहते हैं. एसपी ने कहा कि एक व्यक्ति अपने घर में रहकर कोरोना से लड़ सकता है, लेकिन वही एक व्यक्ति बाहर निकलेगा तो परेशानी बढ़ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details