रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसमें लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही जरूरी सामान और आवश्यक काम के लिए सुबह 5 से 9 बजे तक बाहर निकलने की छूट दी गई है. ऐसे में कई जगहों पर लोगों की भीड़ लगने की बात सामने आई. जिस पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि हर बाजार चौक-चौराहों पर जवान तैनात हैं. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.
मामले में रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जरूरत के सामान खरीदी करने के लिए घर का एक सदस्य बाहर निकले. इससे सड़क पर तैनात पुलिसजवानों को भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी. साथ ही जितने ज्यादा लोग घर में रहेंगे उतनी जल्दी इस कोरोना को संक्रमण से दूर किया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आप घर में सुरक्षित रहो इसीलिए हम सड़क पर तैनात हैं