रायगढ़:होलिका दहन के पहले शहर में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही फ्लैग मार्च के जरिए हुड़दंगियों को शालीनता से होली मनाने का संदेश दिया गया.
होली त्योहार के मद्देनजर होलिका दहन के पहले सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ से एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और 6वीं बटालियन और नगर सेना का रिजर्व बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही लोगों को आश्वस्त किया गया कि वे बेखौफ होकर होली का जश्न मनाएं. वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि 'होली के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए जिला पुलिस तैयार है, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं'.