रायगढ़: घरघोड़ा पुलिस ने गुरुवार को शहर के कंचनपुर तिराहा के पास से अवैध रेत उत्खनन कर रहे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने स्टाफ के साथ जाकर मौके पर दबिश चेकिंग की. इस दौरान टीम को चार ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए गए. पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से रेत परिवहन के संबंध में कागजात की मांग की. जब पुलिस को उनसे कोई लाइसेंस या कोई वैध कागज नहीं मिले तो पुलिस ने सभी ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर लिया.
थानी और चौकी प्रभारियों को निर्देश
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को रेत सहित अन्य बहुमूल्य खनिजों के अवैध उत्खन्न के खिलाफ समय-समय पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनपर कड़ी कार्रवाई कर खनिज विभाग को भी इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.
बालोद: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई, 11 वाहन जब्त