छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहार से पहले बढ़ी रायगढ़ की सुरक्षा, सरहदी इलाकों में पुलिस कर रही है सघन जांच - Raigarh Police increased the security

रायगढ़ में त्योहार से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाकों से असामाजिक तत्व उपद्रव मचाते हैं, लिहाजा उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने सघन जांच बढ़ा दी है.

raigarh-police-increased-the-security-of-district-before-festival
त्योहार से पहले बढ़ी रायगढ़ की सुरक्षा

By

Published : Oct 26, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 1:50 PM IST

रायगढ़: त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है. अभी दशहरा के बाद दिवाली, भाई दूज, अन्नकूट, चित्रगुप्त पूजा, छठ, तुलसी विवाह जैसे त्योहार आने बाकी हैं. छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाकों से आने वाले असामाजिक तत्व त्योहारी सीजन में उपद्रव करते हैं, लिहाजा उनके नियंत्रण और जिलेवासियों के बचाव के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. रायगढ़ एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में पेट्रोलिंग, आवश्यक वाहन जांच और पैदल मार्च करके सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.

त्योहार से पहले रायगढ़ में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

रायगढ़ एएसपी ने बताया कि त्योहारी सीजन में ओडिशा, झारखंड और स्थानीय आपराधिक तत्वों द्वारा चोरी, उठाईगिरी के मामले बढ़ जाते हैं, लिहाजा उन पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने कड़ी व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. आने वाली धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहरों के लिए लोग खरीदारी करने घरों से बाहर निकलते हैं और इस दौरान ही आपराधिक तत्व घात लगाकर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे में किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन पहले से ही चाक-चौबंद व्यवस्था कर रही है. सड़कों पर औचक वाहन जांच कराई जा रही है. साथ ही सरहदी इलाकों में भी पुलिस टीम लगाई गई है.

पढ़ें:SPECIAL: 'तीसरी नजर' से राजधानी की निगहबानी, हाईटेक तरीकों से रखी जा रही पल-पल की खबर

समय-समय पर शहरी क्षेत्रों में भी पुलिस पैदल मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराती है, तो वहीं इन आपराधिक तत्वों में डर बनाने की कोशिश भी की जा रही है. धनतेरस और दीपावली के लिए बाजारों में अभी से भीड़ लगनी शुरू हो गई है. इसलिए लोगों को भी चौकन्ना रहने के लिए कहा जा रहा है. कई बार लोगों की गलती और उनके गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण भी घटनाएं हो जाती हैं.

Last Updated : Oct 26, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details