रायगढ़: त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है. अभी दशहरा के बाद दिवाली, भाई दूज, अन्नकूट, चित्रगुप्त पूजा, छठ, तुलसी विवाह जैसे त्योहार आने बाकी हैं. छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाकों से आने वाले असामाजिक तत्व त्योहारी सीजन में उपद्रव करते हैं, लिहाजा उनके नियंत्रण और जिलेवासियों के बचाव के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. रायगढ़ एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिले में पेट्रोलिंग, आवश्यक वाहन जांच और पैदल मार्च करके सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.
रायगढ़ एएसपी ने बताया कि त्योहारी सीजन में ओडिशा, झारखंड और स्थानीय आपराधिक तत्वों द्वारा चोरी, उठाईगिरी के मामले बढ़ जाते हैं, लिहाजा उन पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने कड़ी व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. आने वाली धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहरों के लिए लोग खरीदारी करने घरों से बाहर निकलते हैं और इस दौरान ही आपराधिक तत्व घात लगाकर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे में किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन पहले से ही चाक-चौबंद व्यवस्था कर रही है. सड़कों पर औचक वाहन जांच कराई जा रही है. साथ ही सरहदी इलाकों में भी पुलिस टीम लगाई गई है.