रायगढ़ :छत्तीसगढ़ में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. प्रदेश के ज्यादा आबादी वाले शहर डेंगू की चपेट में हैं. रायगढ़ में भी डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं. रायगढ़ में डेंगू से अब तक 300 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से तीन लोगों की मौत हुई है. शहर में बढ़ रहे डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मैदान में सर्वे करा रही है ताकि बीमारी ज्यादा ना फैले. सर्वे के दौरान ही टीमें लोगों को डेंगू से बचने के तरीके और मरीज में लक्षण दिखने पर डॉक्टरी टीम से कंसल्ट करने की अपील भी कर रही है.
सर्वे कर रही टीमों को डॉक्टरों ने दी जानकारी :डेंगू का लार्वा साफ और स्थिर पानी में पनपता है, इसलिए लोगों से अपने आसपास की सफाई करने की अपील की जा रही है. डॉक्टर्स ने शहर में सर्वे कर रही सभी टीमों को डेंगू की रोकथाम, जांच और इलाज की जानकारी दी है. किसी भी मरीज में डेंगू के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर टेस्ट कराने की अपील की गई है.