रायगढ़ : बीजेपी ने पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन का अभियान चलाया है.इसी कड़ी में रायगढ़ में प्रदर्शन हुआ.जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ नगर निगम का घेराव करते हुए,विधायक, महापौर और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर के विकास कार्यों के नाम पर कमीशनखोरी का आरोप के साथ ही सड़क, पानी, बिजली जैसी समस्या को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान महामंत्री ओपी चौधरी, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, रत्थू गुप्ता, विकास केडिया, सुनील रामदास अग्रवाल, सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे.
स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश : यह रैली दोपहर को बीजेपी दफ्तर से शुरु होकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए नगर निगम पहुंची.इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निगम दफ्तर में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर के विकास कार्यो में जमकर कमीशन खोरी की जा रही है.वार्डों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के मामले में घोर अनियमितता बरती जा रही है. रायगढ़ नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय विधायक प्रकाश नायक बीजेपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर थे.