छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raigarh News : बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम का घेराव कर विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

Raigarh News बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम और विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान निगम दफ्तर का घेराव करते हुए प्रदर्शनकारियों ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए.

BJP Surrounded Municipal Corporation
बीजेपी ने नगर निगम का घेराव कर विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jul 26, 2023, 2:27 PM IST

रायगढ़ : बीजेपी ने पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आंदोलन का अभियान चलाया है.इसी कड़ी में रायगढ़ में प्रदर्शन हुआ.जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ नगर निगम का घेराव करते हुए,विधायक, महापौर और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर के विकास कार्यों के नाम पर कमीशनखोरी का आरोप के साथ ही सड़क, पानी, बिजली जैसी समस्या को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान महामंत्री ओपी चौधरी, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, रत्थू गुप्ता, विकास केडिया, सुनील रामदास अग्रवाल, सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे.

स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश : यह रैली दोपहर को बीजेपी दफ्तर से शुरु होकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए नगर निगम पहुंची.इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निगम दफ्तर में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर के विकास कार्यो में जमकर कमीशन खोरी की जा रही है.वार्डों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के मामले में घोर अनियमितता बरती जा रही है. रायगढ़ नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय विधायक प्रकाश नायक बीजेपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर थे.

''शहर के विकास कार्यो के लिये कोई काम नहीं हो रहे हैं.केवल कमीशनखोरी चल रही है. प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत निगम का घेराव किया गया है. मूलभूत समस्याओं को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है.'' अनुराग सिंहदेव, वरिष्ठ बीजेपी नेता

Chhattisgarh Congress Election Committee: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान,दीपक बैज बने अध्यक्ष, सीएम बघेल और डिप्टी सीएम सिंहदेव बनाए गए सदस्य
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग, विधानसभा चुनाव की बनी रणनीति !
Amit Shah Raipur Visits: रायपुर दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मिशन 2023 पर कर रहे मंथन, छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेता मौजूद

इस प्रदर्शन में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम महापौर जानकी अमृत काटजू को निशाने पर लिया.साथ ही साथ स्थानीय विधायक प्रकाश नायक को निगम में हो रहे भ्रष्टाचार का जिम्मेदार माना. इस दौरान बीजेपी नेता विवेक रंजन सिन्हा ने विधायक प्रकाश नायक पर गंभीर आरोप लगाए.बीजेपी के मुताबिक पूरे क्षेत्र में अवैध शराब और सट्टा का कारोबार विधायक के संरक्षण में ही फल फूल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details