रायगढ़: नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में से कई वार्ड ऐसे हैं, जहां बरसात के दिनों में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से संकरी नालियों के ऊपर से बरसात का पानी बहने लगता है और मोहल्ले में जलभराव हो जाता है. पिछले कई सालों से इस तरह की स्थिति बनती आ रही है. अब नगरीय निकाय प्रशासन लगभग 49 लाख की लागत से नाला निर्माण करा रहा है, ताकि बरसात के दिनों में जलभराव से वार्ड के लोगों को निजात मिल सके. अधिकारी का कहना है कि बारिश के पानी को रोक नहीं सकते, लेकिन स्थिति को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. 2 महीने के भीतर नाला पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और आने वाले दिनों में रहवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मोदी नगर की कॉलोनी ढलान पर बसी हुई है. बरसात होने पर बोईरदादर और ऊपरी वार्डों का सारा पानी बहकर मोदीनगर से होते हुए केलो नदी तक जाता है. ऐसे में संकरी नाली और निचली बस्ती होने के कारण यहां जलभराव की स्थिति बनी रहती है. इससे बरसात में बाढ़ के हालात बन जाते हैं. हर साल नगर निगम का यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहता है. ऐसे में अब निगम प्रशासन वार्डवासियों को बरसात में परेशानी ना हो, इसके लिए 49 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण करा रहा है. अधिकारी का कहना है कि बरसात के पानी को कोई नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन जो पानी जाम होता है, उसके बहाव के लिए सुव्यवस्थित नाला निर्माण कराया जा रहा है, ताकि सारा पानी वार्ड के मोहल्लों में ना रुके और नदी की ओर चला जाए. इससे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा.