रायगढ़: नगर निगम की ओर से शहर से लगे बड़े रामपुर क्षेत्र में कचरा डंप किया जा रहा है. बारिश का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन निगम के कर्मचारी वाहनों को डंपिग क्षेत्र में ले जाने के बजाय लापरवाही पूर्वक सड़क के किनारे ही कचरा फेंक कर चले जा रहे हैं. इस कचरे के साथ ही मेडिकल वेस्ट भी खुले में फेंका जा रहा है.
इस लापरवाही की वजह से बड़े रामपुर के मोहल्ले में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. साथ ही सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों के लिए भी यह परेशानी का सबब बन गया है. वहीं मवेशी भी उसी कचरे में पड़ा कूड़ा खा रहे हैं. शिकायत करने पर निगम अधिकारी कचरे को दूसरी जगह फेंकवाने की व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं.
शहर में जमा किए हुए कचरे को निगम कर्मचारी बड़े रामपुर में डंप करते हैं. बारिश का मौसम शुरू हो गया है और बड़े रामपुर का रास्ता कच्चा होने की वजह से कीचड़ काफी हो गया है. जिससे निगम कर्मचारी कचरा सड़क किनारे ही फेंक रहे हैं. इस कचरे में मेडिकल वेस्ट भी डाल दिया जा रहा है, ऐसे में रामपुर मोहल्ले में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.