रायगढ़:कहते हैं मेहनत करने वालों को मंजिल मिल ही जाती है. रायगढ़ के महेश सिदार ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है. किसान के बेटे महेश सिदार साल 2013 में पहले कांस्टेबल बने. लेकिन अच्छा पद पाने के लिए मेहनत जारी रखी. अब उनकी मेहनत रंग लाई है. महेश सिदार ने CG PSC 2021 एग्जाम क्लियर कर लिया है. अब वह डिप्टी कलेक्टर बनेंगे.
सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत:महेश सिदार ने कड़ी मेहनत कर अपनी तकदीर खुद लिखी है. उन्होंने अपने चौथे अटेम्प्ट में सीजी पीएससी एग्जाम क्रैक किया है. महेश का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए हुआ है. डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने से महेश काफी खुश हैं.
असफलता से हार नहीं मानी:इससे पहले महेश कुमार सिदार ने तीन बार सीजीपीएससी परीक्षा दिया था. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. महेश सिदार ने अपनी नाकामयाबी से कभी हार नहीं मानी, बल्कि उससे सबक लेकर लगातार खुद को संवारा.