छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Lockdown: बिजली विभाग का प्री मेंटेनेंस का काम प्रभावित, हो सकती परेशानी

बिजली विभाग हर साल 10 मार्च से 20 अप्रैल तक प्री मेंटेनेंस का काम रायगढ़ में कराता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस साल मेंटेनेंस का काम प्रभावित हुआ है.

electricity maintainance
लॉकडाउन की वजह से बिजली विभाग को सकती है परेशानी

By

Published : Apr 14, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 12:50 PM IST

रायगढ़: विद्युत विभाग हर साल मार्च-अप्रैल में मेंटेनेंस का काम कराती है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से 10 मार्च से 20 अप्रैल तक होने वाले प्री मेंटेनेंस का काम मात्र 25 फीसदी तक ही हो पाया है. समय रहते अगर मेंटेनेंस का काम नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में बिजली प्रभावित हो सकती है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

बिजली विभाग का प्री मेंटेनेंस का काम प्रभावित

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया . इससे कोई भी विभाग अछूता नहीं है. आम लोगों की सुख-सुविधा के लिए जरूरी बिजली विभाग भी इससे प्रभावित हुआ है.

बता दें कि मार्च महीने से अप्रैल महीने तक बिजली विभाग मानसून से पहले मेंटेनेंस का काम करती है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से मेंटेनेंस का काम नहीं हो पाया है. मेंटेनेंस के दौरान पेड़ों की कटाई और खंभे की मरम्मत की जाती है. बिजली के तार भी सुधारे जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह काम केवल 25 से 30% ही हो पाया है.

विभाग के अधिकारी बताते हैं कि हर साल 10 मार्च से 20 अप्रैल तक प्री मेंटेनेंस का काम होता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से काम पूरा नहीं हो पाया. वहीं विभाग में काम कराने के लिए मजदूर और कर्मचारियों के नहीं मिलने की वजह से मौजूदा कर्मचारियों से तीन शिफ्ट में काम कराया जा रहा है. भविष्य में लॉकडाउन बढ़ने से बिजली विभाग खासा प्रभावित होगा.

Last Updated : Apr 14, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details