रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव रायगढ़:बुधवार को कलेक्टर सृजन सभा कक्ष में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को लेकर एक अहम बैठक की गई. रायगढ़ जिला प्रशासन की बैठक में जन प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को लेकर अपने अपने विचार और सुझाव दिए. जिला प्रशासन और सह आयोजक समिति ने उन सभी सुझावों की सराहना करते हुए उस पर अमल की बात कही है.
राममय होने जा रहा छत्तीसगढ़: दरअसल, 1 से 3 जून तक रायगढ़ के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन भूपेश सरकार करने जा रही है. छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग द्वारा महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. महोत्सव में विशेष रूप से अरण्य कांड पर केंद्रित रामायण गाथा की प्रस्तुति होगी. मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल के दौरान ज्यादातर समय छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में बिताया था.
देश और विदेश के कलाकार देंगे प्रस्तुति: रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में विदेशी कलाकारों द्वारा भी आकर्षक स्वरूप में रामगाथा का मंचन किया जाएगा. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, गोवा, असम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ ही लगभग 10 राज्यों के रामायण दल शामिल होने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि दक्षिण एशियाई देशों में भी रामलीला के मंचन की परंपरा जीवित है. उन देशों के दल भी रामायण महोत्सव में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें:
- Rajnandgaon News: जन चौपाल में सुनी गई लोगों की समस्याएं
- Rajnandgaon News: किसान कांग्रेस ने बीज विकास निगम के खिलाफ खोला मोर्चा
- Rajnandgaon News : टीम इंडिया के लिए छत्तीसगढ़ से तैयार हो रहा नया युवराज !
महाआरती में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल: तीन दिवसीय बड़े आयोजन में प्रतिदिन राष्ट्रीय स्तर के बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी. 1 जून को इंडियन आइडल फेम शनमुख प्रिया और सारेगामा फेम शरद शर्मा भी शिरकत करेंगे. वहीं 2 जून को मशहूर गायक बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा की संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी. 3 जून को लोकप्रिय भजन गायिका मैथिली ठाकुर और देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास की प्रस्तुति से रामभक्ति की धारा बहेगी.