रायगढ़: कोरोना संक्रमण के हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की है. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही कोरोना नियंत्रण, कोरोना वैक्सीनेशन समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पीएम ने कलेक्टरों से चर्चा की है. इस चर्चा में रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह भी शामिल हुए थे. रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि उनसे भी जिले के बारे में जानकारी ली गई.
कोरोना के तीसरी लहर की करें तैयारी: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि कोरोना की तीसरे लहर को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर लें. इसमें बच्चे ज्यादा प्रभावित होगे इसलिए महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ लगातार जानकारी लेकर व्यवस्था दुरुस्त करें. जिले के पीडियाट्रिक वार्ड में सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए जो कोरोना से निपटने में मददगार साबित हो. रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति प्रदेश में पहले स्थान पर है. कोरोना केस में भले कमी आई हो लेकिन मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है.