रायगढ़: धान के साथ मक्का की खरीदी भी शुरू (Purchase of Maize Started december 2021) हो गई है. जिसका समर्थन मूल्य 1,870 है. रायगढ़ में मक्का के 6 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. इन खरीदी केंद्रों पर धरमजयगढ़ और लैलूंगा में ही मक्के की अधिक खरीदी की जाती है. समर्थन मूल्य पर 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक मक्का की खरीदी शुरू हो गई है. पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीदी 1870 रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदी की जा रही. हालांकि जिले में 6 खरीदी केंद्र घरघोड़ा, खरसिया, सारंगढ़, बरमकेला, रायगढ़, धरमजयगढ़ और कोडासिया लैलूंगा को मक्का की खरीदी के लिए चयन किया गया है.
Purchase of Maize In chhattisgarh: रायगढ़ में मक्का खरीदी शुरू, बिचौलिए बने 'खलनायक' - बिचौलिए बने खलनायक
रायगढ़ में समर्थन मूल्य पर 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक मक्का की खरीदी शुरू (Purchase of Maize Started) हो गई है. पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीदी (Purchase of Maize in Chhattisgarh) 1870 रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदी की जा रही है.
रायगढ़ में शुरू हुई मक्का की खरीदी
बालोद में धान खरीदी की शुरूआत, कलेक्टर ने किया शुभारंभ, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
रायगढ़ में 999.63 हैक्टेयर रकबा में 4 हजार 4 सौ 84 किसानों ने मक्का की बिक्री (Sale of Maize in Chhattisgarh) के लिए पंजीयन कराया है. हालांकि व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव में क्षेत्र के किसान बिचौलियों के चंगुल में फंसकर औने-पौने दामों पर मक्का बेच रहे हैं. जिससे किसानों के साथ सरकार को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Last Updated : Dec 3, 2021, 2:08 PM IST