रायगढ़: धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लात को विलोपित करने के आदेश के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि 'ग्राम पंचायत में 552 परिवार रहते हैं. इसलिए अन्य छोटे गांव को शामिल करके इसको पूरा किया जाए, लेकिन पंचायत को विलोपित न करें.'
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत कोल माइंस से प्रभावित है. कोयला खदान बनने की वजह से आश्रित गांवों को विस्थापित कर दिया गया. इस वजह से गांव की संख्या कम पड़ गई और पंचायत को विलोपित किया जा रहा है.
'सुविधाएं नहीं मिल पाएगी'