छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: धान नहीं बिकने पर किसान पहुंचा कलेक्टर कार्यालय

शुक्रवार धान खरीदी का अंतिम दिन था. रायगढ़ में एक किसान धान खरीदी नहीं होने के कारण ट्रैक्टर में धान लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया. कलेक्टर ने किसान को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

protest of farmer in raigarh
कलेक्टर कार्यालय पहुंचा किसान

By

Published : Jan 30, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 11:00 PM IST

रायगढ़: कोतरलिया गांव का एक किसान धान खरीदी नहीं होने के कारण ट्रैक्टर में धान लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया. शुक्रवार धान खरीदी का अंतिम दिन था, किसान को टोकन ना मिलने और खरीदी ना होने से किसान परेशान था. वह धान लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. रायगढ़ के भाजपा नेता भी किसान के समर्थन में आ गए और जिला के कलेक्टर से किसान का धान खरीदने की मांग की.

धान लेकर किसान पहुंचा कलेक्टर कार्यालय

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का शुक्रवार को अंतिम दिन था. जिसके कारण जिले में देर रात तक धान खरीदी होती रही. कोतरलिया गांव का सुधीर गुप्ता नाम का किसान धान खरीदी ना होने के डर से धान को ट्रैक्टर में भरकर रायगढ़ कलेक्टर के पास पहुंच गया. कलेक्टर से मुलाकात कर सोसाइटी प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की.

पढ़ें-SPECIAL: धान खरीदी ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, लेकिन अब भी उठ रहे सवाल

किसान ने बताया कि उनके पिताजी के नाम पर 3 हेक्टेयर की खेती का पंजीयन कराया गया है. लगभग 110 क्विंटल धान बेचने के लिए समिति ले गया था. 25 जनवरी को उसने 65 क्विंटल धान बेचा, बाकी बचे धान को बेचने के लिए समिति प्रबंधक ने 29 जनवरी को आने कहा. 29 जनवरी की शाम को प्रबंधक ने कहा कि आपका टोकन नहीं कटने के कारण धान खरीदी नहीं हो सकती.

कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

बीते कई सालों से किसानों टोकन मांगे जाने पर रसीद नहीं दिया जाता है. इस बार भी टोकन नहीं दिया गया, मौखिक तौर पर 29 जनवरी को बुलाया गया. जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई. कलेक्टर ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jan 30, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details