छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: नई पेंशन नीति के खिलाफ कर्मचारी संघ का प्रदर्शन - योजना,

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने केंद्र सरकार की नई पेंशन नीति का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. सरकारी कर्मचारी नई नीति को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पेंशन देने की मांग कर रहे हैं.

पेंशन विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2019, 2:05 PM IST

रायगढ़: केंद्र सरकार की नई पेंशन नीति के खिलाफ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारी संघ के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पेंशन नीति में बदलाव न करने की मांग की है.

कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में संघ ने नई नीति का विरोध करते हुए पुरानी योजना के तहत पेंशन देने की मांग की है. संघ का कहना है कि वे नई पेंशन नीति के खिलाफ है. कर्मचारी संघ ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है, तो आगे वे उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं.

पढ़े:रायगढ़ में 3 करोड़ की लागत से बनेगा वर्किंग वुमन हॉस्टल, निगम ने की राशि स्वीकृत

प्रदेश स्तर पर करेंगे विरोध
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि सरकार को नई पेंशन नीति को बंद कर पुरानी पेंशन नीति के तहत ही कर्मचारियों को रिटायरमेंट के पश्चात पेंशन देना चाहिये. अगर नई पेंशन नीति के आधार पर पेंशन देने की योजना को जारी रखा जाएगा तो तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ प्रदेश स्तर पर इसका विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details