छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

परिजनों ने प्रहरियों के लिए की वीकली ऑफ की मांग, सीएम भूपेश बघेल को सौंपा ज्ञापन

जेल प्रहरियों के परिजन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया है. परिजनों ने जेल प्रहरियों को पुलिस विभाग के सामान सुविधा और छुट्टी देने की मांग की है.

परिजनों ने प्रहरियों के लिए की विकली ऑफ की मांग

By

Published : Mar 15, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 5:36 PM IST

रायगढ़: जिले के जेल प्रहरी के परिजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया है. परिजनों ने जेल प्रहरियों को पुलिस विभाग के सामान सुविधा और छुट्टी देने की मांग की है.

जेल प्रहरियों के परिजनों ने बताया कि पुलिस विभाग और प्रहरी दोनों ही गृह विभाग से संबंधित होते हैं, लेकिन पुलिस विभाग को ज्यादा सुविधाएं दी जाती है और प्रहरियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है जबकि जेल के अंदर कैदियों को अनुशासित तरीके से रखने की जिम्मेदारी प्रहरियों पर होती है. इन पर हमेशा खतरा बना रहता है. फिर भी इन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती है.

वीडियो

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने पुलिस विभाग में पुलिस वालों को साप्ताहिक अवकाश और नक्सल हमले में शहीद परिजनों को नौकरी और मुआवजा देने की बात कही थी, जिसके बाद जिला जेल प्रहरीयों ने समानता के लिए आवाज उठाया. वहीं प्रहरियों के परिजनों का कहना है कि सरकार सौतेला व्यवहार न करें हमें भी साप्ताहिक छुट्टी, मासिक वेतन और सेवा के दौरान मृत्यु के बाद परिजनों को नौकरी की सुविधा देनी चाहिए.

Last Updated : Mar 15, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details