रायगढ़:स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर कितना ध्यान दिया जा रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह और नगर निगम महापौर जानकी काटजू वार्डों में जाकर खुद शहर की साफ-सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं. जहां पर भी अव्यवस्था दिख रही है, वहां पर जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई जा रही है. महापौर ने कहा कि जो स्वच्छता का ध्यान नहीं रखेगा, उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
महापौर और कलेक्टर पहुंच रहे वार्ड पढ़ें:SPECIAL: अंबिकापुर नगर निगम बना मिसाल, कचरे की कमाई से ही कर रहा कचरा साफ
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रायगढ़ नगर निगम को टॉप 25 में स्थान मिला था. अब रायगढ़ नगर निगम को टॉप टेन के भीतर लाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों के साथ रायगढ़ कलेक्टर भी वार्ड-वार्ड जाकर दौरा कर रहे हैं. सफाई व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं, साथ ही जहां पर अव्यवस्था दिखाई दे रही है, वहां पर लोगों को फटकार भी लगा रहे हैं. जिम्मेदार अधिकारियों को सफाई के लिए निर्देश दिए गए हैं. स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी की जा रही है. इसका बेहतर परिणाम दिखाई दे रहा है.
पढ़ें:जांजगीर-चांपा: महा गंगा आरती का आयोजन, नदियों को साफ-सुथरा रखने का दिया संदेश
चला रहे महासफाई अभियान
नगर निगम रायगढ़ में महासफाई अभियान शहर के 48 वार्डों में चलाया जा रहा है. जिसका अच्छा परिणाम भी मिल रहा है. वार्ड की सफाई और अतिक्रमण को लेकर अब लोग भी जागरूक हुए हैं. कई वार्डों में नाली, सड़क का काम प्रारंभ हो चुका है. महापौर का कहना है कि लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने वार्ड को स्वच्छ रखें, तभी उनकी रैंकिंग भी सुधरेगी. महासफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि शहर का हर वार्ड पूरी तरह से साफ हो. जो भी व्यक्ति साफ-सफाई में अपनी भागीदारी नहीं निभाएगा, उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा.