रायगढ़: अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस ने 100 बोरी महुआ शराब को नष्ट किया है.
रायगढ़: अवैध शराब बनाने पर कार्रवाई, 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - 100 बोरी शराब नष्ट
अवैध तरीके से महुआ शराब बनाने वाले 40 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, साथ ही पुलिस ने 100 बोरी शराब को नष्ट किया है.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से देशी और विदेशी शराबों की दुकानें बंद हैं, इस वजह से महुआ शराब की डिमांड बढ़ गई है. जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पहाड़ और नदी के किनारे बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब बनाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और 100 बोरी महुआ शराब को नष्ट किया.
फिलहाल पुलिस ने लगभग 40 लोगों के खिलाफ अवैध शराब निर्माण और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सरिया, चक्रधरनगर और कोतरा रोड थाना क्षेत्र से लगातार अवैध शराब बनाने और सप्लाई करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर कार्रवाई की गई है. वहीं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी अवैध शराब बनाने और बिक्री पर कार्रवाई जारी है.