रायगढ़: पुलिस ने दो केस में लगभग 30 लाख के स्पंज आयरन और कबाड़ के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है. सारंगढ़ पुलिस ने तीन ट्रकों में लोड 141 टन स्पंज आयरन जब्त किया है. जब्त स्पंज आयरन की कीमत लगभग 26.41 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक से 85 टन अवैध स्क्रैप बरामद किया है. जब्त स्क्रैप की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है. दोनों कार्रवाई देर शाम मुखबिर की सूचना पर हुई है.
मुखबिर ने तीन ट्रकों को सारंगढ़ के रास्ते भोपाल की ओर जाने की सूचना दी थी. जिस पर थाना सारंगढ़ पुलिस ने अपने स्टाफ के साथ दोपहर करीब 2 बजे तीन ट्रकों को भारतमाता चौक के पास रोका. पहले ट्रक में 46 टन स्पंज आयरन, दूसरे ट्रक में 47 टन स्पंज आयरन और तीसरे ट्रक में 48 टन स्पंज आयरन लोड था. वाहन चालकों के पास स्पंज आयरन परिवहन के संबंध में किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं था. ड्राइवर ने इसे रायगढ़ से भोपाल ले जाना बताया है.