रायगढ़:रेलवे पुलिस फोर्स ने सोमवार देर शाम झारखंड से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन से 7 बच्चों को रेस्क्यू किया. पुलिस ने बच्चों को लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक का कहना है कि वो बच्चों को मदरसे में पढ़ाने के लिए झारखंड से हैदराबाद लेकर जा रहा था. प्रदेश में ऐसा तीसरा मामला सामने आया है. इससे पहले 46 बच्चों को ट्रेन से रेस्क्यू किया जा चुका है.
रायगढ़: फिर ट्रेन से रेस्क्यू किए गए झारखंड के 7 बच्चे, पूछताछ जारी
7 बच्चों को हैदराबाद एक्सप्रेस से रेस्क्यू किया गया है. ये सभी बच्चे झारखंड के रहने वाले हैं. प्रदेश में ऐसा तीसरा मामला सामने आया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
झारखंड के जामताड़ा से 7 बच्चों को मदरसे में पढ़ाई के नाम पर हैदराबाद ले जाया जा रहा था. बच्चों को रायगढ़ में उतारा गया और CWC को सौंप दिया गया है. बाल कल्याण समिति के अधिकारियों का कहना है कि एक युवक इन सभी को लेकर जा रहा था लेकिन उसके पास दस्तावेज नहीं मिले.
- बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए हैदराबाद भेजा है. बच्चों के मुताबिक वे हैदराबाद नहीं जाना चाहते हैं और अपने माता-पिता के पास रहने चाहते हैं.
- वहीं बच्चों को लेकर जा रहे व्यक्ति ने खुद को उनका चाचा बताया है. व्यक्ति बच्चों से संबंधित दस्तावेज और स्कूल से जुड़ा कोई कागजात पेश नहीं कर पाया है. बाल कल्याण समिति द्वारा परिजनों को सूचित किया गया है. पूरी बात परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
- इससे पहले राजनांदगांव से 33 और दुर्ग से 13 बच्चे रेस्क्यू किए जा चुके हैं.
Last Updated : Jul 2, 2019, 2:55 PM IST