छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत, हत्या के शक में तीन लोगों से पूछताछ जारी - रायगढ़ न्यूज

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के झरियापाली गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजनों ने फिलहाल हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.

police-interrogates-three-people-suspected-of-killing-one-person-in-raigarh
झरियापाली गांव में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 9, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:22 PM IST

रायगढ़:घरघोड़ा थाना क्षेत्र के झरियापाली गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. ग्रामीणों के मुताबिक लाश गांव में ही एक व्यक्ति के घर के बाहर मिली है. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी घरघोड़ा पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत

सारंगढ़ में नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

धरमजयगढ़ एसडीओपी शुशील नायक ने बताया कि मृत व्यक्ति के परिजनों से बातचीत की गई है. परिवारवालों से बातचीत कर मौत के कारणों की जांच की जा रही है. इसके अलावा रायगढ़ से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. डॉग स्क्वायड की टीम आरोपियों को ढूंढने की कोशिश कर रही है. साथ ही शक के आधार पर तीन लोगों को थाने लाया गया है. जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है.

झरियापाली गांव में एक व्यक्ति की हुई मौत

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बिरहोर जनजाति के साथ अनदेखी, नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

पोस्टमॉर्टम के बाद होगा मौत का खुलासा

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम जयसिंह राठिया है. परिजनों का कहना है कि जयसिंह रात के समय में अपने दोस्तों के साथ में शराब पीने के लिए घर से निकला हुआ था. वह देर रात तक घर नहीं आया. सुबह उसकी लाश घर के परछी में देखी गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल थानेदार कृष्णकांत सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद में ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

झरियापाली गांव पहुंची घरघोड़ा पुलिस
Last Updated : Sep 9, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details