रायगढ़: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है, लेकिन लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं. इसे लेकर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की.
आर्थिक स्थिति में ब्रेक ना लगे, इसके लिए सशक्त बाजार खुलने और लोगों के निकलने की छूट मिली है, लेकिन कार्रवाई ना होने से लोग बेतरतीब सड़कों पर घूम रहे हैं. न सोशल डिस्टेंसिंग न मास्क और न ही कोविड-19 के लिए से बचाव के नियमों का पालन हो रहा. ऐसे में रायगढ़ पुलिस ने 1 दिन में ही तकरीबन 500 लोगों पर चालानी कार्रवाई की. जिले में अब तक का सबसे अधिक चालानी कार्रवाई है.
9 हजार 500 लोंगो पर लगा जुर्माना
बता दें कि त्योहारी सीजन में दुकानों में भीड़ बढ़ती जा रही है. शहरवासी कोरोना के भय से बेखौफ होकर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रतिदिन भीड़-भाड़ इलाकों में कार्रवाई कर रही है. अप्रैल से अब तक तकरीबन 9 हजार 500 लोंगो पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्रवाई की जा चुकी है.