रायगढ़ : घरघोड़ा थाने में पदस्थ एक आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आरक्षक अजय गुप्ता की लाश उसके क्वार्टर में मिली. कॉन्स्टेबल की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
रायगढ़ : आरक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कमरे में मिली लाश - पुलिस
आरक्षक अजय गुप्ता की लाश उसके क्वार्टर में मिली. कॉन्स्टेबल की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
आरक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कमरे में मिली लाश
बताया जा रहा है, 'ड्यूटी से लौटने के बाद आरक्षक अपने कमरे मे सोने चला गया था, सुबह जब वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो सहकर्मियों ने उसके कमरे में देखा, जहां उसकी लाश पड़ी हुई थी.
वहीं आरक्षक की मौत की सूचना पर SDOP मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं घरघोड़ा पुलिस का कहना है कि, 'शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.