रायगढ़:सारंगढ़ के हिर्री ग्राम पंचायत में रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को थाने में रोशन सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि रोशन सोनी महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट और गाली गलौज करता था. मंगलवार को मारपीट के दौरान महिला के सिर और हाथ में गंभीर चोटें भी आई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपी रोशन सोनी उसके साथ कार्यालय में काम करता है. जहां ऑफिस के शुरुआती दिन से ही वो उससे छेड़छाड़ करता था. कई बार महिला के विरोध करने पर आरोपी अपना अधिकारियों के साथ अच्छी तालमेल का धौंस दिखाकर उसे चुप करा देता था. पीड़ित महिला ने कई बार आरोपी के खिलाफ सारंगढ़ थाने में भी शिकायत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोपी महिला को उसके घर को तोड़ने की धमकी देता था, जिसके डर से वो पहले चुप हो जाती थी. आरोपी रोशन सोनी महिला पर अपने साथ प्रेम संबंध स्थापित करने का भी दबाव डालता था.