छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: क्वॉरेंटाइन सेंटर को हटाने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर - क्वॉरेंटाइन सेंटर को स्थानांतरित करने याचिका

रायगढ़ के लोगों ने घरघोड़ा के बीचोंबीच स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर को हटाने की मांग की है. इसे लेकर शहर के लोगों ने कोर्ट में याचिका दायर की है.

raigarh quarantine center
रायगढ़ क्वॉरेंटाइन सेंटर

By

Published : Aug 29, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 2:35 PM IST

रायगढ़: घरघोड़ावासियों ने शहर के बीचोंबीच स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर को कहीं और स्थापित करने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है. शहरवासियों ने इससे पहले भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर क्वॉरेंटाइन सेंटर के हटाने की मांग की थी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया था.

क्वॉरेंटाइन सेंटर को हटाने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर

जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा के बालक आदिवासी छात्रावास के क्वॉरेंटाइन सेंटर में वर्तमान में 54 लोग रह रहे हैं. शहर के बीचोंबीच होने के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर के पास कई छोटी दुकानें मौजूद हैं, इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

संक्रमण का रहता है डर

लोगों का कहाना कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोग दुकान से सामान खरीदने बाहर आते रहते हैं, जिससे आम लोगों को संक्रमण का डर सता रहा है. लोग बताते हैं कि इससे पहले भी एक व्यक्ति ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर आकर सामान लिया था, जिससे एक शख्स संक्रमित हो गया था.

पढ़ें: स्वास्थ्यकर्मियों ने निभाया कोरोना वॉरियर्स का धर्म, लोगों के इलाज में जुटे

शिकायत के बाद भी नहीं दिया गया ध्यान

संक्रमित केस मिलने के बाद से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर को शहर से बाहर बनाने के लिए SDM को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. बार-बार की शिकायत के बाद भी जब इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो निराश लोगों ने इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की. हालांकि याचिका स्वीकृत होने के पहले ही न्यायालय द्वारा SDM को दिशा-निर्देश देने की बात सामने आ रही है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details