रायगढ़: कोरोना वायरस के कहर के बावजूद लोग सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर शहर में निकल रहे हैं. लोग सैनिटाइजर और मास्क तक लगाना जरूरी नहीं समझ रहे. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 147 हो गई है और कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन लोग अभी भी कोरोना वायरस को नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को कई तरह की जानकारियां दे रहे हैं. नियम का पालन कराने के लिए सख्ती भी बरती जा रही है, लेकिन जहां पर प्रशासन ढील देती हैं वहां लोग मनमानी कर नियमों की अनदेखी करते नजर आते हैं.
सार्वजनिक जगहों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होना और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन की अनदेखी करना कोरोना को निमंत्रण देने के समान है. जिले में फिलहाल कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन किसी मरीज से कम्युनिटी ट्रांसमिशन होता है तो स्थिति भयावह हो सकती है.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में हर रोज 10 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य, जल्द शुरू होगी तीन आरटीपीसीआर लैब