रायगढ़:कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी कोशिश कर रहा है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही कुछ जिले के धौराभांठा स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में देखने को मिला. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए घेरे में न खड़े होकर दरवाजे पर भीड़ में अपनी बारी के इंतजार करते नजर आए. वहीं ग्रामीण बिना मास्क लगाए बैंक के सामने खड़े हैं.
खुशखबरी: किसानों के खाते में मई में जमा होगी धान के समर्थन मूल्य के अंतर की राशि
तमनार ब्लॉक मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्रामीण बैंक में नियम का पालन न कराया जा रहा है न ही किया जा रहा है. लोग एक-दूसरे से काफी नजदीक खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ETV भारत ने जब बैंक अधिकारियों से इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
कोरोना संक्रमण की संभावनाएं बढ़ीं
बता दें कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए शासन-प्रशासन हर जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील कर रहा है. जिससे संक्रमण न फैले लेकिन लोग प्रशासन की बात नहीं मान रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.