छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुसौर नगर पंचायत: मूलभूत सुविधाएं तो हैं, लेकिन उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए अध्यक्ष - पुसौर नगर पंचायत

नगर पंचायत पुसौर को जनपद पंचायत से जुड़े होने के कारण यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव तो नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि अपेक्षा में मुबातिक यहां उतना काम भी नहीं हुआ है. 2014 से 2019 के कार्यकाल में नगर पंचायत को प्रशासन के द्वारा विकास कार्य के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी.

pusour Nagar Panchayat

By

Published : Oct 15, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:19 AM IST

रायगढ़: पुसौर नगर पंचायत पहले पुसौर ब्लॉक का एक ग्राम पंचायत हुआ करती थी. 2008 में परिसीमन के बाद पुसौर को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया. 15 वार्ड वाले इस नगर पंचायत में लगभग 1400 परिवार रहते हैं. इसमें कुल 4200 मतदाता हैं.

उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाये अध्यक्ष

नगर पंचायत में पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है. नगर पंचायत में कसेर समाज का वर्चस्व रहा है और वर्तमान नगर पंचायत का अध्यक्ष किशोर कसेर भी इसी समाज से आते हैं. कसेर समाज के बाद यहां कोलता समाज का दबदबा है. पुसौर नगर पंचायत ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है.

नगर पंचायत पुसौर को जनपद पंचायत से जुड़े होने के कारण यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव तो नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि अपेक्षा में मुबातिक यहां उतना काम भी नहीं हुआ है. 2014 से 2019 के कार्यकाल में नगर पंचायत को प्रशासन के द्वारा विकास कार्य के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी. इससे शहर में बिजली खंभे, नाली, सीसी रोड निर्माण, नया बस स्टेशन, सामुदायिक भवन, सुलभ शौचालय के साथ वाटर एटीएम लगाये गये थे. जिससे लोगों को मूलभूत समस्याओं से छुटकारा तो मिल गया है, लेकिन गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या यहां विकराल हो जाती है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details