छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आर्थो डिपार्टमेंट के मरीज हो रहे परेशान, कंधे पर उठाकर लाते हैं परिजन - raigarh hospital problem

किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में हड्डी रोग विभाग के मरीजों को अस्पताल में फैली अव्यवस्था के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Patient upset in the hospital of the Ortho Department in raigarh
शासकीय चिकित्सालय में मरीज परेशान

By

Published : Jan 5, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 4:13 PM IST

रायगढ़: जिले के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल मेकाहारा के हड्डी रोग विभाग में इलाज कराने के आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शासकीय चिकित्सालय में मरीज परेशान

किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ को लोग मेकाहारा के नाम से भी जानते हैं. कहने को तो मेकाहारा जिला का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां पर सभी रोगों के उपचार होता है. लेकिन यहां हड्डी रोग विभाग (ऑर्थोपेडिक वार्ड) में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मरीजों की परेशानियां

यहां हड्डी रोड विभाग को पहली मंजिल पर स्थापित किया है और मरीजों को जांच के लिए ले जाने के लिए न तो लिफ्ट की व्यवस्था है और न व्हील चेयर से उतारने चढ़ाने इंतजाम. इस वजह से मरीजों को समस्या हो रही है.

पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के टॉप-10 में शहरों में होगा अपना रायगढ़ !

मरीजों का कहना है कि '4-5 लोग मरीज को कंधे पर उठाकर सीढ़ी से उतारते हैं, जिससे दिक्कत होने के साथ ही गिरने का भी डर बना रहता है'.

Last Updated : Jan 5, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details