रायगढ़: 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हो रही है. जिससे लेकर प्रदेश के सभी जिलों में तैयारी पूरी हो चुकी है. रायगढ़ जिले में 99 हजार किसानों ने धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. डीएमओ प्रवीण पैकरा ने कहा कि जिले के सभी समितियों और उपार्जन केंद्र खरीदी की सारी तैयारी पूरी कर चुके हैं. इस साल बारदाने की कमी भी नहीं रहेगी.
रायगढ़ में धान खरीदी की तैयारी पूरी बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था का दावा:रायगढ़ में 69 समितियां और 95 उपार्जन केंद्र हैं. पिछले वर्ष 32 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था. इस वर्ष 40 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 99 हजार किसानों ने समितियों और उपार्जन केंद्रों में धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. पिछले वर्ष रायगढ़ जिले में बारदाने की कमी को लेकर किसानों ने अपनी नाराजगी जताई थी. इस वर्ष 22 लाख 50 हजार बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारियां पूरी, धान उपार्जन केंद्रों पर ऐसे हैं इंतजाम
टोकन तुंहर हाथ मोबाइल ऐप से आसानी:इस वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार ने टोकन तुंहर हाथ मोबाइल ऐप के माध्यम से अब घर बैठे किसानों को ऑफलाइन टोकन की सुविधा दी गई है. समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को टोकन के लिए संबंधित समितियां या उपार्जन केंद्र में जाने की जरूरत नहीं होगी. ऐप के उपयोग से पंजीकृत किसान संबंधित समितियां या उपार्जन केंद्रों में अगले 7 दिनों तक टोकन ले सकेंगे. समितियां या उपार्जन केंद्र की खरीदी क्षमता के 30 प्रतिशत की सीमा तक ऑनलाइन टोकन मिलेगा.
70 प्रतिशत खरीदी क्षमता की मात्रा ऑफलाइन टोकन के लिए उपलब्ध रहेगी. जो किसान ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त करने में असुविधा महसूस करते हैं. उन्हें पहले के सालों की तरह समितियों से टोकन लेना होगा. इस प्रकार किसानो को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से टोकन मिलेगा.