रायगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशभर में एक दिसंबर से धान की खरीदी करेगी. ऐसे में धान खरीदी के लिए किसान और मंडी समितियों को जूट की बोरी (बरदाना) की जरूरत पड़ेगी, लेकिन धान खरीदी के कुछ ही दिन बचे हैं और अब तक जिला खाद्य विभाग 50 प्रतिशत बरदाना की भी पूर्ति नहीं कर पाया है.
दरअसल, रायगढ़ जिले में साल 2018-19 में 46 लाख 31 हजार टन से भी अधिक की धान खरीदी हुई थी. धान खरीदी के लिए बरदाना की कमी सभी धान संग्रहण केंद्रों से सामने आई थी, जिस वजह से खुले में रखे धान नुकसान हो गया था. अब ऐसे में विभाग अभी तक 50 प्रतिशत भी बरदाना पूरी नहीं कर पाया है.