रायगढ़:जिले में ऑनलाइन ठगी का खेल लगातार जारी है. इस बार शातिर ठगों ने एक सहायक शिक्षक से ठगी की है. ठगी का शिकार होने वाले सम्मत लाल जांगड़े मोहतरा प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर 2014 से पदस्थ है. जो अभी सारंगढ़ के प्रतापगंज चंद्रागली में रहते है. जिन्होंने अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी की शिकायत सारंगढ़ थाने में की है. इस केस में सारंगढ़ पुलिस ने ठगी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सारंगढ़ पुलिस ने बताया कि शिक्षक को 8 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया था, जिसमें कॉल करने वाले ने उन्हें कहा कि वे फोन पे के अच्छे उपयोगकर्ता है. इसलिए उन्हें रिवॉर्ड मनी मिला है, जिसमें 3 कूपन है. इस पर शिक्षक ने फोन कट कर फोन पे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कन्फर्म किया, जिसमें रिवार्ड वाली बात सही बताई गई. इसके बाद उनके पास फिर फोन आया और ठग ने उन्हें फोन पे एप में जाने के लिए कहा, जिसके बाद शिक्षक ने फोन पे ओपन कर लिया, जिसमें 3 कूपन थे. इसके बाद ठग ने शिक्षक से कूपन को टच करने को कहा और उनसे खाता नंबर मांगा. जिसे सही समझ कर शिक्षक ने ठगों को अपना खाता नंबर दे दिया, जिसके बाद उनके खाते से बारी-बारी करके 6 बार में कुल 97 हजार 338 रुपए कट गए. जिसकी शिकायत पीड़ित ने सारंगढ़ थाने में की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.