छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में कुष्ठ रोगियों की संख्या रायगढ़ में सबसे ज्यादा, जानें कुष्ठ रोग के लक्षण

जिले में इन दिनों कुष्ठ रोग की शिकायतें सामने आ रही है. प्रदेश में कुष्ठ रोग के मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या जिले में ही है.

Number of leprosy patients in Raigarh district is highest in the state
प्रदेश में कुष्ठ रोगियों की संख्या रायगढ़ में

By

Published : Dec 30, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:16 PM IST

रायगढ़:जिले में स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं. प्रदेश भर में सबसे ज्यादा कुष्ठ रोग के मरीज रायगढ़ जिले में हैं. जिले में औसतन 10 हजार लोगों में 6 कुष्ठ रोगी पाए गए हैं. पहले महासमुंद और रायगढ़ जिले सबसे खराब स्थिति में थे. लेकिन अब रायगढ़ जिले में ही कुष्ठ रोग के मरीज ज्यादा पाए जा रहे हैं.

प्रदेश में कुष्ठ रोगियों की संख्या रायगढ़ में

जानकारी के मुताबिक जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जिले भर में सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा भी है. फिर भी यह आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं.

कुष्ठ रोगियों के लिए लगाया गया जांच शिविर
जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी के ने बताया कि कुष्ठ रोग एक प्रकार की वायरल बीमारी है. रोगियों के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ जाता है. ज्यादातर लोग जानकारी न होने और लोक लाज के डर से इस रोग को खुलकर नहीं बताते. जब स्थिति गंभीर हो जाती है तभी इसके बारे में पता चल पाता है. इस रोग से राहत पाने के लिए जिले में कई जांच शिविर लगाए गए हैं, लेकिन लोग जांच कराने से कतराते हैं.

कुष्ठ रोग के लक्षण :-

  • हाथों की चमड़ी में दाग आना
  • माथे की चमड़ी मोटी हो जाना
  • कान में गठान पड़ जाना
  • नसों में दर्द होना
  • नसों का मोटा होना
  • झुनझुनी आना
Last Updated : Dec 30, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details