रायगढ़: एनटीपीसी लारा ने शनिवार को अपना 46वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. इसी के साथ एनटीपीसी लारा की यूनिट 2 से कमर्शियल उत्पादन शुरू हो गया है. इससे पहले 800 मेगावॉट के एक यूनिट का कमर्शियल उत्पादन हो रहा था. अब शनिवार से 800 मेगावॉट के दूसरे यूनिट का भी उत्पादन शुरू हुआ है.
NTPC लारा ने मनाया 46वां स्थापना दिवस भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में सुमार एनटीपीसी की 1975 में शुरुआत की गई थी. NTPC को आज 45 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं. एनटीपीसी लारा में शनिवार को एनटीपीसी का 46वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक प्रेमदास टी ने कहा कि NTPC लारा के यूनिट 2 से वाणिज्यिक उत्पादन का प्रारम्भ हुआ.
NTPC ने मनाया 46वां स्थापना दिवस समारोह 1600 मेगावॉट का काम पूरा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लारा ने अब प्रोजेक्ट से स्टेशन का दर्जा प्राप्त कर लिया है. एनटीपीसी लारा के यूनिट 2 (800 मेगावाट) से शनिवार कॉमर्शियल उत्पादन शुरू हो गया है. 2019 से लारा को यूनिट 1 के कॉमर्शियल रूप से संचालित किए जाने की घोषणा की जा चुकी है. यूनिट 2 से कॉमर्शियल उत्पादन शुरू होते ही लारा के स्टेज 1 से 1600 मेगावॉट का काम पूरा हो चुका है. इसलिए अब यह स्टेशन के रूप में जाना जाएगा.
70 बिजली स्टेशनों का संचालन करती है एनटीपीसी
बता दें कि NTPC वर्तमान में 70 बिजली स्टेशनों का संचालन करती है. कुल उत्पादन क्षमता 62910 मेगावॉट है. इसमें एनटीपीसी के कुल 45 (24कोयला, 7 संयुक्त गैस /तरल ईंधन, 2 जल, 1 पवन और 11 सौर परियोजनाओं) सहितसंयुक्त उद्यमों और सहायक कंपनियों के 25 (9 कोयला, 4 गैस, 9 जल, 2 पवन और 1 सौर) स्टेशन हैं. कंपनी का लक्ष्य 2032 तक 130 GW की कुल स्थापित क्षमता हासिल करना है.