रायगढ़: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना सैकड़ों लोग ओपीडी के लिए जाते हैं और उनके साथ परिजन भी अस्पताल पहुंचते हैं. ऐसे में अस्पताल के भीतर मरीज के परिजन के रहने की व्यवस्था तो होती नहीं है, लिहाजा उन्हें बाहर ही रहना पड़ता है.
बैठने के लिए नहीं है जगह
अस्पताल के बाहर रह रहे मरीज के परिजनों को कड़ी धूप और बरसात से बचने के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं है और न ही उन्हें पीने के लिए ठंडा पानी मुहैया है. और तो और इनके बैठने के लिए तक जगह तक मौजूद नहीं है.
गरम रहता है टंकी का पानी
मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में छांव के लिए एक पेड़ और पीने के लिए एक टंकी में पानी की व्यवस्था है. लेकिन तेज धूप की वजह से पानी उबलने जितना गर्म हो जाता है. वहीं सफाई की बात करें तो, निगम और अस्पताल के सफाई कर्मचारी हफ्तों तक दिखाई नहीं देते. आलम यह है कि मरीजों के साथ आने वाले परिजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीज के परिवारवालों ने बताया कि 'पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है कड़ी धूप हो या बरसात ओपीडी के लिए बाहर ही खुले में लाइन लगाना पड़ता है.