छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : कैंप में 15 से 29 जुलाई तक कराएं नए राशन कार्ड का सत्यापन

प्रदेश में अब राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जाना है. वर्तमान में 3 लाख 63 हजार राशन कार्डधारक हैं. 15 से 29 जुलाई तक नवीनीकरण प्रक्रिया और सत्यापन किया जाएगा.

By

Published : Jul 10, 2019, 9:35 PM IST

राशन कार्ड

रायगढ़:प्रदेश में अब राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जाना है. इसके लिए 15 से 29 जुलाई तक शिविर के माध्यम से 5 साल पहले बने राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा. जिन हितग्राहियों का नाम राशन कार्ड में है, लेकिन आधार कार्ड नहीं बन पाया है. ऐसे लोगों को तक पहुंचने के लिए मोबाइल एप से घर-घर जाकर कार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा.

कैंप में 15 से 29 जुलाई तक कराएं नए राशन कार्ड का सत्यापन

जिले में वर्तमान में 3 लाख 63 हजार राशन कार्डधारक हैं. इसमें मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के 2 लाख 58 हजार 152 राशन कार्ड हैं. इसके अलावा गुलाबी राशन कार्ड 1 लाख 512 और 4 हजार 645 अंत्योदय राशन कार्ड हैं, जो 5 साल पहले बने थे. अब उन कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है.

जिला खाद्य अधिकारी जीपी राठिया का कहना है कि 15 से 29 जुलाई तक नवीनीकरण प्रक्रिया और सत्यापन किया जाएगा. इस दौरान जो पुराने कार्ड हैं, उसके साथ आधार कार्ड की कॉपी जमा करने से जिसके नाम से राशन कार्ड पहले था, उसी के नाम पर नया कार्ड जारी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details