रायगढ़: जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, परिजनों ने सिकलीन के मरीज को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया था, लेकिन डॉक्टरों ने सिकलीन के मरीज को डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया.
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही पढ़ें : SPECIAL: खेती की जमीन को खोखला कर रहा है 'काला जहर', प्रशासन बेखबर
बता दें कि डेंगू मच्छरों से फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है और ऐसे बीमारी से ग्रसित लोगों के बीच सिकलीन के मरीज को रखना उसके जान के साथ खिलवाड़ है, लेकिन शासकीय अस्पताल में किसी को कोई परवाह नहीं है.
डॉक्टरों की लापरवाही
परिजनों का कहना है कि 'हमारी बिटिया की हालत खराब थी, जिसके वजह से हमने अस्पताल वालों की बात मान लिया था, लेकिन अब सवाल? ये उठता है कि इतने खतरनाक बीमारी वाले वार्ड में सिकलीन के मरीज को डॉक्टर कैसे रख सकते हैं.