छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: तीर-कमान से की भतीजे की हत्या, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार

जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे की तीर मारकर हत्या कर दी, जिसे घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

murder accused arrested in raigarh
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2020, 9:00 AM IST

रायगढ़:थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम कया में जमीन विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने छोटे भाई के बेटे की तीर से मारकर हत्या कर दी. आरोपी को उसके गांव से हिरासत में लेकर घरघोड़ा पुलिस थाने ले आई है, जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा से 32 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कया के रहने वाले कंवर सिंह राठिया तीन भाई थे. उसके छोटे भाई चमार सिंह राठिया की करीब 20 साल पहले मौत हो गई थी. चमार सिंह राठिया के बेटे राम प्रसाद राठिया (26 साल) और पुरन राठिया (24 साल) के साथ उसका जमीन विवाद चल रहा है. कई बार दोनों परिवार में झगड़े और मारपीट भी हो चुके हैं.

पहले से घात लगाकर बैठा था आरोपी

घटना दोपहर लगभग 3.00 बजे की है. राम प्रसाद राठिया अपने छोटे भाई पुरन राठिया और गांव के संतोष राठिया, होम राठिया के साथ भदल राठिया के ट्रेक्टर में खेत से काटा हुआ धान को ट्रेक्टर में लेने गए थे. वापस घर आते समय ट्रेक्टर को होम राठिया चला रहा था. ड्राइवर के साथ सामने राम प्रसाद बैठा था और ट्राली के ऊपर पुरन राठिया और संतोष राठिया बैठे थे. जैसे ही मांझी डुगरू जंगल के पास पहुंचे तो वहां घात लगाकर पहले से बैठा कंवर सिंह राठिया ने अचानक धनुष-तीर (चियार) से पुरन राठिया को तीन बार मारा. डर से ट्रेक्टर को बंद कर सभी इधर-उधर भागने लगे और गांव आकर घटना की जानकारी दी.

पढ़ें- रायपुर: शादी का झांसा देकर युवती से 3 साल तक किया रेप, अब पहुंचा हवालात

गांववालों के साथ राम प्रसाद राठिया ने घटनास्थल जाकर देखा तो पुरन राठिया को तीन तीर लगा हुआ था. एक तीर गर्दन में, एक तीर छाती में और एक तीर बाएं हाथ की भुजा में. घटना के संबंध में राम प्रसाद राठिया के थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी कंवर सिंह राठिया के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया और गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से धनुष, तीर और घटनास्थल से खून लगे पैरावट को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details