छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सारंगढ़ मल्टीपर्पज स्कूल की जमीन पर नगर पालिका बना रहा व्यावसायिक परिसर

सारंगढ़ के शासकीय बहुउद्देशीय स्कूल के पास खेल मैदान के मद में काफी भूमि स्थापना के वक्त से मौजूद है. यहां की जमीन पर नगर पालिका सारंगढ़ दर्जन भर से अधिक दुकानों का निमार्ण करा रही है. जिसपर मल्टीपर्पज स्कूल के प्राचार्य ने कलेक्टर रायगढ़ और एसडीएम सारंगढ़ को पूरे मामले की लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि पालिका बिना एनओसी के ही निर्माण करा रही है.

commercial complex on land of Sarangarh multipurpose school
स्कूल की जमीन पर नगर पालिका बना रहा व्यावसायिक परिसर

By

Published : Sep 9, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:53 PM IST

रायगढ़: सारंगढ़ के शासकीय मल्टीपर्पज स्कूल के खेल मैदान के पास खाली जमीन पर नगर पालिका सारंगढ़ परिषद मद से 20 लाख रुपये की लागत से दर्जन भर से अधिक दुकानों का निमार्ण करा रही है. जिसपर आपत्ति जताते हुए मल्टीपर्पज स्कूल के प्राचार्य और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने लिखित में कलेक्टर रायगढ़ और एसडीएम सारंगढ़ से शिकायत की है.

मल्टीपर्पज स्कूल की जमीन पर व्यावसायिक परिसर का निर्माण

जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के शासकीय बहुउद्देशीय स्कूल के पास खेल मैदान के मद में काफी भूमि स्थापना के वक्त से मौजूद है. मल्टीपर्पज स्कूल की ही जमीन को आबंटित कर यहां पर सिविल न्यायालय का निमार्ण किया गया है. वहीं लोक निमार्ण विभाग ने भी मल्टीपर्पज स्कूल की भूमि पर अपना कार्यालय का निमार्ण किया है. अब नगर पालिका सारंगढ़ खेल मैदान के पास स्थित भूमि पर दर्जन भर दुकानों का निमार्ण करा रही है.

पढ़ें:मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

नगर पालिका परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर इन दुकानों के निमार्ण परिषद मद से करने पर सदस्यों ने हामी भरी है. 19 लाख 90 हजार रुपये के मैनुअल टेंडर लगाकर निमार्ण के लिए निविदा मंगाया गया. जिसमें ठेकेदार का चयन कर निमार्ण कार्य कोरोना काल में प्रारंभ कर दिया गया. वहीं पूरे मामले में निमार्ण कार्य से पहले एनओसी तक के लिए नहीं पूछा गया. मल्टीपर्पज स्कूल के प्राचार्य और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने इस संबंध में नगर पालिका सारंगढ़ से जानकारी मांगी, लेकिन नगर पालिका के कोई सुनवाई नहीं करने पर मल्टीपर्पज स्कूल के प्राचार्य ने कलेक्टर रायगढ़ और एसडीएम सारंगढ़ को पूरे मामले की लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि बिना एनओसी के ही निर्माण कराया जा रहा है.

पढ़ें:रायपुर एक्सीडेंट रीक्रिएट: 36 सीटर बस में बैठे थे 74 मजदूर, गुजरात से गाड़ी मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार

प्रचार्य ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि इस भूमि पर नगर पालिका सारंगढ़ के बिना आबंटन और बिना मद परिर्वतन कराये हुए भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने के लिए दर्जन भर से अधिक दुकानों का निमार्ण कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details